मातमी धुनों के बीच निकला ताजियों का जुलूस,जगह जगह बटा लंगर, हिन्दू मुस्लिम की दिखी एकता
हजरत इमाम हुसैन व हजरत हसन हुसैन की याद में निकले तजिए, आकर्षण का केंद्र बने रहे ताजिया बर्राख,।
रन्नौद में हर्ष से उल्लास हजरत इमाम हुसैन व हजरत हसन हुसैन की याद में निकले ताजिया,।।
रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद नगर में आज हजरत इमाम हुसैन व हजरत हसन हुसैन की याद में ताजिया निकाले गए, आपको बता दे कि मोहर्रम के ताजिया रविवार सोमवार दरमियानी की रात को नगर में मातमी धुनों के बीच ताजियों का जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
बता दे कि ताजियों का ये जुलूस देर रात सात चबूतरा के स्थित इमाम बाड़ा से एकाएक ताजिया उठे, नगर के लक्ष्मी गंज जुलुस पहुंचा जहां पीर जी बब्बा का ताजिया बुर्राख को उठाते हुए, गुलखन का ताजिया उठाया इसी क्रम में, हुसैना चाचा का ताजिया उठाते हुए नगर के तमाम ताजिया उठाए नगर के तय रुड से होकर सुबह ताजिया का जुलूस अपने अपने मुकाम पर पहुंचा जिसके बाद ताजिया दारो ने आराम फरमाया,।।
बता दे कि सोमवार शाम 4 बजे से नगर के सभी ताजिया अखाड़ा मैदान पहुंचे, जहा इमाम हुसैन व हसन हुसैन की याद में नारे लगाए, हिन्दू मुस्लिम एकता और अखंडता की तस्वीर भी देखी गई, हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने मोहर्रम के ताजिया में भाग लिया वहीं, अखाड़ा समिति में पहुंच कर हिन्दू युवकों ने एकता का परिचय देते हुए रोहित कुशवाह, अरुण केवट, व एक वाल्मीक युवक ने हैरत अंग्रेज कर्तव्य दिखाया,जो कि एक अच्छी तस्वीर नगर रन्नौद में देखी गई है,।।
पाठकों को बता दे कि , अखाड़ा मैदान से लौटे ताजिया दारो ने अपने अपने ताजिया मुकाम पर रखे जो कि अल सुबह 4 बजे ताजिया विसर्जित किए गए,।।
कोई टिप्पणी नहीं