खबर का असर, 108 एम्बुलेंस से डीजल चोरी करने वाले पायलेट व ईएमटी पर कार्यवाही,,।।
उक्त वीडियो में सेकेंड पायलेट उमेश कुमार लोधी भी दिखाई दे रहे ,अभयदान समझ से परे,।
फरहान काजी शिवपुरी :- जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की बीएलएस 108 एम्बुलेंस से हर दिन डीजल चोरी की खबरें मिल रही थी जिसको लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्ट्रिंग ऑपरेशन कर वीडियो बना कर 108 एम्बुलेंस कंपनी एवं 108 गाड़िया की मॉर्निटिंग करने तैनात जेड एम ग्वालियर शैलेंद्र सिंह राजपूत व डीएम आशीष पटेल शिवपुरी की जमकर पोल खोल कर रख दी है जिससे जिले भर में हल्ला मंच गया है,।।।
बता दे कि इसी शीर्षक को लेकर अग्निचक्र न्यूज ने 11 जुलाई के अपने अंक में ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशन किया जिसमें बताया गया कि पिछोर बीएलएस से पायलेट जगदीश शाहू व उमेश लोधी व ईएमटी डीजल चोरी करके शासन व जिम्मेदारों को जमकर चूना लगा रहे हैं जिसको लेकर भोपाल के अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिसमें वीडियो सामने आने के बाद बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है,।
जानकारी के अनुसार, पिछोर की बीएलएस से डीजल की ख़बर प्रकाश में आई थी जिसको लेकर अग्निचक्र न्यूज ने अपने खास अंक में पोल खोलते हुए ख़बर दमदारी से छापी गई थी जिसके बाद जिम्मेदार हरकत में आए ओर कार्यवाही को अंजाम दिया,।।
कार्यवाही के बाद डीएम व जेड एम पर भी सवाल दर सवाल खड़े हो गए कि वीडियो में साफ नजर आने वाले उमेश लोधी पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई क्या जिम्मेदारों की सांठ गांठ हो गई हो या सब सांठ गांठ करके यह डीजल चोरी व अन्य खेल बदस्तूर जारी हो, क्योंकि मॉर्निटिंग करने वाले जेड एम व डीएम से अनदेखी होना मुश्किल है क्योंकि शासन इनको प्रभारियों के रूप में नियुक्त ही मॉर्निंटिग के लिए करती है जिसके एवज में वह साहब लोगो को मोटी मोटी रकम भी दी जाती है, अब ऐसे में बीच में जुगत करना है तो कुछ न कुछ कहानी तो बनती है,।।।
बता दे कि कुछ बीएलएस 108 के पायलेट व ईएमटी ने नाम न छाप बाते हुए बताया है कि हमें मजबूरी में डीजल कुछ हद तक निकलना पड़ता है क्योंकि हमारी 108 एम्बुलेंस में ज्वाइन तब मिलती है जब बड़ी चढ़ौती चढ़ानी पड़ती है साथ ही कभी पकड़ हो जाती है तब बचने के लिए भी अनुदान के रूप में भेंट चढ़ाई जाती है जिससे हमारी नौकरी लंबे तक यथावत रहती है,।।
विशेष सूत्रों के हवाले से बता दे कि जो खबर के पहलू में कुछ अंश रह गए थे वह इस प्रकार है कुछ समय पूर्व गाड़ी संख्या CG 04 NS 3249 पायलेट दीपक गर्ग एवं ईएमटी राहुल ने जिला अस्पताल से डिलेवरी ड्रॉप केस छोड़ा था जिसके चलते दोनों के द्वारा लेन देन किया गया था जेड एम शैलेंद्र सिंह राजपूत को ख़बर मिलते ही फटकार लगाई लेकिन वह फटकार केवल मानो अंदर ही अंदर निपट गई हो,सख्त हिदायत दी गई थी, आगे से ऐसा कुछ न करना साथ ही उन्हें नौकरी में रहने के लिए उनसे शुल्क फीस ली गई थी लेकिन उन्हें हटाने की कार्रवाई नहीं की जिससे खास कर जेड एम शैलेंद्र सिंह राजपूत की काली करतूत साफ जग जाहिर है,।।
कहने को तो बीएलएस 108 से पायलेट व ईएमटी जच्चा बच्चा का केस ड्रॉप नहीं किया जा सकता है लेकिन जब केस लेकर ड्रॉप कर दिया तो पैसे लेना कानूनी अपराध है उसके बाद भी केस लिया उसके बाद नजराना,।।




कोई टिप्पणी नहीं