पहली बारिश ने लाखों की लागत , पुलियों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल,।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। नगर में इन दिनों निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी जिम्मेदार ,आंख पर पट्टी बांध कर बैठे,।।
पॉइंट नम्बर 2 -।। कहने को नगर परिषद हो चुकी, हालत व नगर के कामों में ग्राम पंचायत जैसी स्थिति,।।
पॉइंट नम्बर 3 -।। वार्ड क्रमांक 4 - 5 को जोड़ने वाली पुलिया है जो कि धसक चुकी है किसी वक्त जानलेवा हो सकता है बिना सरिया के जाल से बनी पुलिया हुई धराशाई,।।
पॉइंट नम्बर 4 -।। करीब 5 लाख की लागत से बन कर तैयार हुई थी पुलिया , महज दो माह में धसकी, रन्नौद नगर में हर रोज बारिश किसी दिन पुलिया को समेट ले जाएगी,।।
फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। एमपी में पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के लोगों एवं जनता की मांग पर उप चुनाव में कोलारस विधानसभा के रन्नौद गांव को ग्राम पंचायत से हटा कर नगर पंचायत परिषद में तब्दील कर दी गई थी तब से आज दिनांक तक रन्नौद सहित आसपास के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि ग्राम पंचायत अब परिषद हो चुकी है यहां हर मूल भूत सुविधाओं की समय समय पर पूर्ति की जाएगी,।।
हालांकि कुछ हद तक नगर सरकार साफ सफाई से नगर परिषद रन्नौद के अंतर्गत आने वाले करीब 15 वार्डो में सफाई करा रही है वहीं 15 वार्डो में काम भी हो रहे हैं लेकिन इन दिनों निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी का रत्ती बराबर भी फोकस नहीं है नतीजा पहली बारिश में लाखों की लागत से बन कर तैयार हुई आर सीसी की पुलिया धराशाई हो चुकी है बता दे कि उक्त पुलिया में भारी गड़बड़ी की गई है इससे पहली बारिश का वहाब बता रहा है कि क्या अनियमिताएं बढ़ती गई होंगी उक्त निर्माण कार्य में साथ ही यहां बताना जरूरी होगा कि उक्त पुलिया निर्माण में सरियों का जाल नहीं बिछाया गया होगा तभी यह हाल हुआ है पुलिया का जिम्मेदारों की देखरेख के अभाव में हर निर्माण कार्य कमीशन खोरी की भेंट चढ़ रहा है जिससे आम जन हादसे का शिकार हो रहे हैं,।।
हालांकि उक्त हादसे में युवक कैसे जा गिरा यह नहीं कहा जा सकता क्योंकि गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे उसमें ठेकदार व जिम्मेदारों को जवाब देना होगा,।।
पाठकों को बता दे कि नगर सरकार ने नगर के अधिकतर वार्डो में चौमुखी विकास की गंगा तो वहां दी परन्तु हर वार्ड के ठेकदारों ने अपनी जेब में बचत करते हुए घटिया निर्माण का कार्य कराया है जो कि एक भी निर्माण साल भर या इस बर्षा टिक जाए वह कहना अतिशयोक्ति होगा,।। ।।
जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने कमीशन के फेर में अपने वार्डो में काम की अच्छे से मॉर्निटिंग नहीं की गई जिसका खामजियाजा सबको भुगतना पड़ेगा घटिया निर्माण कार्य का असर आम जनता पर पड़ना तय है,।।
बता दे कि साल भर पूर्व बन कर तैयार हुआ नाला जो कि 98 लाख के फेर में बनाया गया है उसमें आज दिनांक तक ऊपर से नाले को पेक नहीं किया गया है जिससे इस बर्षा की बारिश में राहगीरों व आसपास के रहने वाले को काफी परेशानी व गंदगी का सामना करना पड़ेगा उससे भी कई अधिक कन्या प्राथमिक विद्यालय व कन्या मध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को हद से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि स्कूल परिसर में पानी भर जाने से कई दिन तक कक्षाएं भी नहीं लग सकी साथ ही कुछ हिस्सों में पानी की निकासी न होने से गंदगी जम गई जिससे गंभीर बीमारी का खतरा सर पर मंडरा रहा है अब ऐसे में समय रहते क्या कुछ कार्यवाही करते हैं वह देखना दिलचस्व होगा,।।
इनका कहना है, विष्णु भदकारिया सीएमओ रन्नौद आपके द्वारा मामला बताया है इंजीनियर को भेज कर जांच करा लेता हुआ इतना बेकार काम नहीं होना था कि महज दो माह में पुलिया धसक गई है .।।
इनका कहना है -।। तोलाराम कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 5 रन्नौद में पुलिया के करीब से गुजर रहा था, मैने पुलिया के गड्ढे की तरफ पेर सरकाया मिट्टी युक्त काम हुआ जिसके चलते में वहां गिर गया पुलिया में सरिया का जाल लग जाता तो शायद पुलिया लंबी समय तक टिके रहती लेकिन क्या करे सिस्टम बेकार है,।।
कोई टिप्पणी नहीं