pub-7443694812611045 पोहरी की बीएलएस शिवपुरी कोतवाली में खा रही जंग - ईश्वर भरोसे - जेड एम व डीएम की व्यवस्था,।। - Agnichakra

पोहरी की बीएलएस शिवपुरी कोतवाली में खा रही जंग - ईश्वर भरोसे - जेड एम व डीएम की व्यवस्था,।।

 





पॉइंट नम्बर 1 -।। हर दिन घायल आम जन को सांसे लौटा कर वापस देने वाली 108 गाड़िया खुद हर दिन सांसे छोड़ रही, एम्बुलेंस वेलेंटाइनेटर पर ।।



पॉइंट नम्बर 2 -।। शासन से पर्याप्त बजट लेने के बाद भी सेवा देने में पीछे वीएलएस गाड़िया,।।



पॉइंट नम्बर 3 -।। निगरानी करने वाले अपनी मोज मस्ती में व्यस्त,।।



पॉइंट नम्बर 4 :- 18 जुलाई से कोतवाली में जंग खाने छोड़ दिया पोहरी की एम्बुलेंस को मेंटिनेंस के नाम पर लाखों हजम गंभीर घायलों को समय पर नहीं मिल रही 108 की निःशुल्क सेवा,।।


फरहान काजी शिवपुरी@ -: जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोहरी पुलिस को मिली बीएलएस इन दिनों शिवपुरी की कोतवाली थाना परिसर में खड़ी कबाड़ होकर जंग खाने को मजबूर लेकिन जिम्मेदार उक्त गाड़ी को सुधरवाने को तैयार नहीं नतीजा यह हुआ कि पिछले 7 दिनों से अपने आप में दुर्दशा के आंसू बहा रही हैं पोहरी की 108 एम्बुलेंस गाड़ी, ।।



प्राप्त जानकारी के अनुसार - पोहरी की 108 एम्बुलेंस सेवा पोहरी में सेवा न देते हुए कोतवाली शिवपुरी में खड़ी होकर मेंटिनेंस की राह तक रही है लेकिन न तो आज तक जेड एम शैलेंद्र राजपूत ने उक्त गाड़ी की सुध ली न ही डीएम आशीष पटेल ने सुध ली अब ऐसे में पोहरी विधानसभा के आम जन के सामने विकट परिस्थिति आकर खड़ी हो गई है सवाल यह उठता है कि सरकार घायलों को निःशुल्क सेवा देने के उद्देश्य से 108 एम्बुलेंस सेवा चला रही है जिससे सरकार एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 निःशुल्क सेवा घायल आम जन के लिए वरदान साबित हो सके लेकिन ऐसा होने से पहले सिस्टम का शिकार बताते हुए 108 वीएलएस की निगरानी करने वाले ही अपनी लाचारी का परिचय देते हुए सरकार के मनसूबों पर जमकर पानी फेरने का काम बखूबी कर रहे हैं,।।



मध्यप्रदेश सरकार में बैठे मुखिया मोहन यादव व उनके मंत्री हर मंच से सरकारी योजना का किस हद तक आम जन को लाभ समय समय पर प्राप्त हो रहा है इसी का बखान जोर शोर से करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उनके ही अंग रक्षक क्या हालात पैदा कर रहे हैं वह किसी से छुपे नहीं है चाहे कोई भी योजना हो हालांकि यहां निःशुल्क सेवा की बात चल रही है जो कि इन दिनों खुद बेल्टीनेटर पर मौजूद होकर कबाड़ होने को मजबूर हैं,।।



पाठकों को ज्ञात करा दे कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है साथ ही केंद्र में भी भाजपा की सरकार है लेकिन पोहरी विधानसभा में भाजपा हारी हुई है वहां की विधानसभा की कुर्सी पर विराजमान कैलाश कुशवाह विधायक के रूप में मौजूद हैं वह कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव जीते हैं कहीं न कहीं सरकार के सिस्टम की ओर से हर छोटी मोटी योजना से इसी के चलते महरूम किया जा है तभी तो पोहरी पुलिस को मिली बीएलएस इन दिनों पोहरी क्षेत्र को निःशुल्क सेवा न देती हुई वह शिवपुरी शहर की कोतवाली थाने में जंग खाने छोड़ दिया है जाहिर सी बात है कि बारिश का दौर सर पर जब वाहन चलेगा नहीं तो पानी की चेपट से जंग खाना तय है अब देखना यह होगा कि कोतवाली में खड़ी हुई बीएलएस कब तक जंग खाने को मंजूर होती रहेगी या आनन फानन में जिम्मेदार सुध लेकर गाड़ी को सुचारू रूप से सही कराकर पोहरी क्षेत्र की जनता को मददगार साबित होने जाएगी या नहीं देखना दिलचस्व होगा,।।


पाठकों को विशेष बात यह भी बता दे कि वैसे तो सरकार व सरकारी तंत्र की मंशा भी यही होगी कि पोहरी विधानसभा में विपक्ष का विधायक है तो आम जन को हर मूल्यसुविधा मिले तो ठीक वरना कोई दिक्कत नहीं जहां सत्ता पक्ष का विधायक वहां सारी व्यवस्था ठीक हो यही जुगत में सब लगे हैं परन्तु विपक्ष विधायक चुन जाने का यह मतलब नहीं कि आम जन को उक्त विधानसभा में छोटी मोटी समस्या में उलझाया जाय,।।



इनका कहना है - दीक्षांत गुढ़ेनिया बीएमओ पोहरी, वैसे हमारे क्षेत्र से बाहर का मामला है, फिर भी बीएलएस की शिकायत आपके द्वारा मिली है, में तत्काल डीएम आशीष पटेल से बात करता हु अथवा सीएमएचओ महोदय को भी अवगत करा देता हु कि यह लोग स्वास्थ्य सेवा बेकार करने में लगे हैं दिखवा लेते हैं।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.