दुखद घटना - शराब पीकर नहाने गए 21 वर्षीय युवक पुल में डूबा कोई सुराग नहीं - पुलिस एवं एसडीआरएफ जुटी पड़ताल में,।। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गुरुवार दोपहर से गायब शुक्रवार शाम तक नहीं लगा सुराग
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र की वारद वाली नदी पर बने पुल में नहाने गए शराबी युवक डूबा बता दे कि जिस समय सोनू जाटव पुत्र जीवन लाल जाटव उम्र 21 साल निवासी रन्नौद शराब पीकर तेज बहाव वाले पुल के ऊपर से कूद गया युवक नशे में धुत्त था जिसके कारण किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया ।।
ग्रामीणों की माने तो शाम को जब परिजनों को ख़बर दी गई तो परिजनों ने युवक को नदी के आसपास तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा तब कही जाकर रन्नौद प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को अपनी पीड़ा बताई कि हमारा बेटा वारद वाली नदी पर बने पुल में नहाने गया था वह डूब गया ओर मिल नहीं रहा है , ।।।
थाना प्रभारी ने तत्काल एसडीआरएफ टीम को सूचना दी शुक्रवार 4 बजे टीम रन्नौद आई जहां शाम 6 बजे तक नाव चला कर गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास किया लेकिन उक्त युवक का कोई सुराग नहीं लगा है समाचार लिखे जाने तक पुलिस एवं राहत दल टीम पूरी तरह से मुस्तैद है।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर के समय शराब के नशे में धुत्त युवक सोनू जाटव पुत्र जीवन लाल जाटव उम्र 21 साल निवासी रन्नौद नदी पर बने पुल से छलांग लगा दी युवक अपने आप को संभाल पाता जब तक गोते लग गए जिससे युवक डूब गया ओर काफी देर तक पानी के किनारे नहीं लगा ।।
बता दे कि शाम होते नदी का बहाव कम हुआ तो आसपास युवक को ढूंढा गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तब हार मान कर परिजन रन्नौद पुलिस के पास पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटे की गुम होने की फरियाद लिखाई पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाई टीम ने अपने बचाव नाव के सहारे पुल के नीचे उतरे और काफी लंबाई तय कर पड़ताल की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है पुल में डूबे युवक की ख़बर मिलते ही लोगों का हुजूम जमा हो गया,।।।।।
कोई टिप्पणी नहीं