pub-7443694812611045 गुरुवार दोपहर में डूबे युवक का तीन दिन बाद मिला शव, जांच पड़ताल शुरू।। - Agnichakra

गुरुवार दोपहर में डूबे युवक का तीन दिन बाद मिला शव, जांच पड़ताल शुरू।।

 





पॉइंट नम्बर 1 -।। शासन प्रशासन की लाख मना करने के बाद भी लोग समय से पहले अपनी जान गवा रहे, ।।



पॉइंट नम्बर 2 -।। बारिश के तेज पानी वाले वहाब में न जाने की अपील की, थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान,।।



फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद नगर में बारिश का दौर जारी है इसी के चलते नदी नाले भी उफान पर है शासन व प्रशासन के लाख मना करने पर भी लोग उफनते हुए पानी में कूद कर डुपकी लगा रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार दोपहर के समय एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर बारद वाली नदी पर बने पुल से छलांग कर नहाने लगा तभी युवक को गोते लग गए जिससे संतुलन बिगड़ गया और युवक डूब गया शाम को जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाशी शुरू की हार मान कर जब युवक नहीं मिला था तो गुम हुआ युवक की रन्नौद पुलिस से मदद मांगी थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया शुक्रवार शाम तक चले रेक्यू अपरेशन में युवक का पता भी नहीं चल सका जो कि शनिवार शाम को नदी के किनारे मिला शव , ।।




जानकारी के अनुसार - गुरुवार दोपहर के समय नहाने गए युवक सोनू जाटव उम्र 21 साल निवासी रन्नौद का आज शाम शनिवार को शव करीब 5 किलोमीटर दूर स्थिति एक जोरघाट नदी के पिछले हिस्से में शव तैरता मिला जिसकी सूचना खेत पर काम रहे एक किसान ने रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को बताया कि गुरुवार दोपहर में डूबे सोनू जाटव का शव नदी किनारे शव दिख रहा है मौके पर पहुंचे तो शव तैरता मिला एसडीआरएफ के जवानों को पानी में उतारा और शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान सोनू जाटव के रूप में ही हुई है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.