आफत की बारिश का कहर जारी है -: 500 साल पुराना बरगद का पेड़ भरभर कर गिरा - दो मवेशी आए चेपट में,।
72 घंटों की बारिश ने मचाया कहर - लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त,।।
रन्नौद - शिवपुरी - जिले के रन्नौद नगर के वार्ड क्रमांक 6 में स्थिति एक बरगद का पेड़ जो कि करीब 500 बर्ष पुराना था 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच आज एक विशाल बरगद का पेड़ भरभर कर गिर गया है हादसे में दो मवेशी दब कर बुरी तरह से घायल हो गए हैं गनीमत रही कि कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई है आपको बता दे कि 500 वर्षों पुराना बरगद का पेड़ जब गिरा तो लोगो ने आस पास देखा कि क्या हुआ है तब कही जाकर देखा तो पाया की 72 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वहीं एक विशाल बरगद का पेड़ मवेशियों पर आकर धराशाई हो गया हादसे में एक गाय की कमर फैक्चर हुई वहीं एक बेल का सींग टूटकर उक्त मवेशी लहूलुहान हो गया,।।
जानकारी के अनुसार - रन्नौद नगर में पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ वही आज एक विशाल बरगद का पेड़ भरभर कर गिरा जिससे एक किसान बालकिशन कुशवाह उम्र 55 साल निवासी रन्नौद की एक गाय व वेल पर आफत का पेड़ गिरा है, पेड़ की चपेट में आने से एक गाय की गलत नाजुक बताई जा रही है ।।
कोई टिप्पणी नहीं