प्रदर्शन पर तालिबानी प्रहार - फ़ूड अधिकारी के सामने महिला ने ग्रामीण की चप्पलों से की मारपीट - वीडियो वायरल,।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। राशन उपभोक्ताओं ने फूड अधिकारी से पूछा महिला बाटेंगी या पुरुष,कर दी चप्पलों से पिटाई
पॉइंट नम्बर 2 -।। कंट्रोल संचालक के सहयोग में तालिबानी चप्पल से सजा,।।
पॉइंट नम्बर 3 -।। चप्पल मार कर धमकाने वाली महिला पना आदिवासी जो कि राशन बांटते समय साथ रहती है कार्यवाही की मांग,।।
बॉक्स - महिला पना आदिवासी के खिलाफ कार्यवाही के लिए आवेदन देने पहुंचे गणेश खेड़ा के आक्रोशित ग्रामीण, ।
फरहान काजी रन्नौद ।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढागणेश खेड़ा में राशन न मिलने की शिकायत को लेकर कोलारस एसडीएम के पास आज ग्रामीणों पहुचें थे। ग्रामीणों की मांग पर तत्काल एसडीएम द्वारा ग्रामीणों के साथ फ़ूड अधिकारी को उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करने भेजा था। इस दौरान फ़ूड अधिकारी गौरव कदम के सामने एक महिला ने ग्रामीण पर चप्पल से हमला कर दिया बताया गया है कि वहां पर किसी महिला द्वारा राशन वितरण किया जाता है।
जानकारी के अनुसार ------------ माडा गणेश खेड़ा के राशन उपभोक्ताओं का गुस्सा है कि शांत होने का नाम नहीं ले रहा है आलम यह है कि आज जब राशन न मिलने की शिकायत कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को ग्रामीण करने पहुंचे जिसके बाद शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल फूड इंस्पेक्टर गौरव कदम को भेज कर जांच करा कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।।
बता दे कि राशन उपभोक्ता राशन मिलने की आस में वापस गांव पहुंचे जहा फूड अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत सुनी तभी एक महिला ने आक्रोशित होते हुए राशन लेने आए ग्रामीणों में चप्पल से पिटाई कर दी जिसके बाद मामला ओर तूल पकड़ा एक बार फिर से चक्का जाम की स्थिति की ख़बर मिलती ही थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान व तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव मौके पर पहुंचे और बेवजह चक्का जाम की स्थित न बनाए ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन शाम होते देख राशन वितरण करने वाले जिम्मेदारों ने अनुविभागीय अधिकारी का आदेश हवा हवाई कर ग्रामीणों को नो दो ग्यारह कर दिया, वहीं ग्रामीणों का कहना है सुनवाई नहीं होती है तो जिला मुख्यालय पर जाम की स्थिति निर्मित करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा,।।
कोई टिप्पणी नहीं