72 घंटों से लगातार हो रही बारिश से बिजली तार आया नीचे, तीन गाय,बछड़ा आदि चार कुत्तों की दर्दनाक मौत,।।
पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की,।।
पीड़ित किसानों ने मायापुर पुलिस को आवेदन देकर राहत राशि की लगाई गुहार,।।
मायापुर टीआई ने तत्काल पशु चिकित्सक से पीएम कराने लिखा पत्र,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ाखेड़ा गांव की शासकीय पठार में सोमवार अल सुबह हाइटेंशन लाइट की चपेट में आने से दुधारू गाय बछड़े व चार कुत्तों की दर्दनाक मौत हो गई , जिससे किसान को करीब एक लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ हे, किसान ने बताया कि दो गाय करीब 14 लीटर दोनों टाइम दूध देती थी , जो कि रोज की भांति टागर में चारा चरने जाती थी, अचानक नीचे पड़े बिजली के तार में चपेट में आ गई जिससे मवेशियों सहित चार कुत्तों की मौत हो गई है , बता दे कि उक्त चार कुत्तों में एक जर्मन नस्ल का डॉग था सभी पालतू जानवरों की मौत से किसान को गहरा सदमा भी पहुंचा है,।।
जानकारी के अनुसार , बूढ़ाखेड़ा निवासी, भजनलाल पुत्र लाल साहब यादव उम्र 30 साल निवासी बूढ़ाखेड़ा,बृजभान यादव पुत्र सिरनाम सिंह यादव 50 साल निवासी बूढ़ाखेड़ा , रंजोल पुत्र अनूप यादव उम्र उम्र 65 साल सभी निवासी बूढ़ाखेड़ा ने मायापुर पुलिस को आवेदन देते हुए न्याय कर मुआवजे की गुहार लगाई है पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर भी आरोप लगाया है, अब यह घटना घटित हो गई जिसकी जिम्मेदारी क्या बिजली विभाग लेगा या नहीं,।।
गांव के लोगों ने बताया कि , हर दिन गांव में बड़े हादसे का खतरा बना रहता है इस , हादसे पर अंकुश लगाने, ग्रामीण समय समय पर खनियाधाना विद्युत वितरण केंद्र के जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं जिसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई है और यह घटना घटित हुई है गनीमत रही कि, उक्त हाइटेंशन लाइट की चपेट में किसान नहीं आए वरना गांव में चीखपुकार के अलावा कोई आवाज सुनाई नहीं देती,।।
कोई टिप्पणी नहीं