रन्नौद नगर सहित आस पास में बारिश ने मचाया कोहराम , कारोबारियों का व्यापार ठप,।।
किसानों पर आफत बन कर बरस रहा पानी तो कही, किसान पानी खुलने के इंतजार में,।।
रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के नगर रन्नौद में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है जिससे आम जन का घर से निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं रोज मार्ग की दुकानदारों का व्यापार भी ठप हो गया है।।
जानकारी के अनुसार - नगर में बारिश शुरू जब से हुई है तब से मौसम है कि खुलने का नाम नहीं ले रहा है जिसका कई किसानों की खेत की बोवनी तक नहीं हो पा रही है तो कई किसानों ने अपने खेत में बोवाई कर दी गई है तो उन किसानों की फासलों में भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में किसान बड़ी विपदा में है शासन से कुछ राहत मिले तो किसान राहत की सांस ले अन्यथा की स्थिति में ईश्वर ही किसी न किसी रूप में मदद कर सकता है किसानों की,।।
बता दे कि बुधवार अल सुबह से लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है, महज एक घंटे के लिए बारिश रुकी थी जिससे आम जन ने राहत ली थी , दोपहर 2 बजे से जो बारिश शुरू हुई जो कि रुकने का नाम तक नहीं लिया हालांकि उक्त बारिश से कही भी कोई जन हानि की खबर प्रकाश में नहीं आई है,।।
कोई टिप्पणी नहीं