pub-7443694812611045 माधोनगर गांव में शिक्षा व्यवस्था चौपट, परिसर में गंदगी का अंबार।। - Agnichakra

माधोनगर गांव में शिक्षा व्यवस्था चौपट, परिसर में गंदगी का अंबार।।

 




गांव के सरपंच की अनदेखी का शिकार हो रहा बेदमऊ पंचायत का माधोनगर गांव,।



एक ओर तमाम शिक्षक लोग ई अटेंडेंस का जमकर विरोध कर रहे हैं जब स्कूल जाओगे नहीं पढ़ाने ओर शासन से मुफ्त की वेतन लोगो तो शासन तो नकेल कसेगी,।।


फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी जिले के विकास खंड बदरवास के अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र रन्नौद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधोनगर स्कूल की स्थिति इन दिनों बद से बत्तर होती नजर आ रही है नजारा गुरुवार का है जब गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर वीडियो बना कर वायरल कर दी , वीडियो में दिखाया गया की शासकीय स्कूल की हालत देखो की स्कूल परिसर में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है, इतना ही नहीं उक्त स्कूल परिसर में शिक्षकों की राय देखते हुए बच्चे बाहर गंदगी में घूमने को मजबूर, जब मामले की जानकारी ली गई तो स्कूल के जिम्मेदारों का कहना था कि हम लोग तो समय पर स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन यह वीडियो वायरल हो रही वह कहा तक शिक्षकों की झूठ को छुपाएगा,।।




जानकारी के अनुसार - संकुल केंद्र रन्नौद शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधोनगर स्कूल में शिक्षकों का नियमित आने जाने का कोई टाइम टेबल नहीं है जिसकी जानकारी को जग जाहिर करते हुए गांव के लोगों ने मीडिया के समक्ष मामला पहुंचाया है, उक्त वीडियो में बताया गया कि स्कूली छात्र छात्रा स्कूल परिसर के बाहर घूम रहे हैं शिक्षकों का आने का कोई अता पता नहीं है, ।।


बता दे कि स्कूल के बच्चों से जब ऑन कैमरा पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि पढ़ाई तो हो जाती है अब जब समय पर शिक्षक ही नहीं आएंगे तो क्या ही उम्मीद की जाय साथ ही बारिश का दौर भी डेंजर जॉन मे है जिससे मवेशी स्कूल परिसर में शरण में आ जाते हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है उक्त गंदगी के कारण स्कूल परिसर में मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है।।



बता दे कि जिससे बारिश के दौर में बच्चों को गंभीर बीमारी होने का खतरा बना हुआ है अब ऐसे में जिम्मेदारो की अनदेखी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं माधोनगर निवासी ही गांव का सरपंच है जब खुद के गांव की स्थिति की सुध नहीं ली जा रही है तो बेदमऊ गांव की पंचायत में करीब तीन गांव हैं बेदमऊ,पांडेपुर,माधोनगर इनकी क्या स्थिति होगी बारिश में वह किसी से छुपी नहीं है,अब देखने वाली बात यह होगी कि साफ सफाई के नाम पर सरपंच द्वारा अनेक प्रकार से बिल बाउचर लगाए जा रहे होंगे उक्त विलो की हकीकत जमीनी स्तर पर क्या होगी वह देखना दिलचस्व होगा,



बॉक्स - मामले की जानकारी संकुल प्राचार्य संतोष सेन को दी गई तो उन्होंने मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कही,वहीं थोड़ी देर बाद जवाब आया कि स्टाप स्कूल में मौजूद हैं, तो बच्चे ऑन कैमरा क्या झूठी कहानी बता रहे हैं क्या,।।


बॉक्स -।। जब शिक्षा के मंदिर की हालत बेकार है तो गांव की हालत तो पूछा न जाए तो बेहतर होगा, 


बॉक्स -।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन को हर मंच से बढ़ावा दे रहे वही गांव गांव में हालत बेकार करने पर तुले हैं जिम्मेदार पंचायत के कर्ताधर्ता है।।




इनका कहना है निशा चिरार छात्रा , हमारे स्कूल में शिक्षक 12 के बाद आते हैं और जल्दी चले जाते हैं, साथ  ही स्कूल में बहुत गंदगी है कोई सुनता ही नहीं है,।।



इनका कहना है - नितिन लोधी छात्र , गांव में रोज बारिश हो रही है, ओर गंदगी बढ़ रही है मच्छर पनप रहे, हमारे स्कूल में रोज का टीचरों का आने का समय नहीं है,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.