pub-7443694812611045 खाद्यान्न के लिए प्रदर्शन - माडा गणेशखेड़ा में चार महीने से नहीं बटा राशन, ग्रामीणों ने भरी हुंकार कर दी रोड जाम,।। - Agnichakra

खाद्यान्न के लिए प्रदर्शन - माडा गणेशखेड़ा में चार महीने से नहीं बटा राशन, ग्रामीणों ने भरी हुंकार कर दी रोड जाम,।।

 




पॉइंट नम्बर 1 -।। ग्रामीणों ने लगाया जाम - पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया



पॉइंट नम्बर 2 -।। आरोप - सेल्समैन राम कृष्ण लोधी - कहता है कि कही भी शिकायत कर दो कोई कुछ नहीं करेगा, ।।



पॉइंट नम्बर 3 -।। करीब आधा घंटे बाद खुला जाम - बमुश्किल एम्बुलेंस को दिया ग्रामीणों ने रास्ता, ।।




पॉइंट नम्बर 4 -।। जाम से रन्नौद - माडा - सिंघराई,गणेश खेड़ा आदि मार्ग था बंधित,,,,,!!



पॉइंट नम्बर 5 -।। भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा व थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान की समझाइश के बाद प्रदर्शन शांत कर जाम खुलवाया,।।





रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत माढ़ा गणेशखेड़ा गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर रविवार दोपहर ग्रामीणों ने पचावली-रन्नौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पिछले चार महीनों से नियमित रूप से राशन नहीं मिल रहा है। जून माह में मिलने वाला तीन माह का एकत्रित राशन भी जुलाई के अंतिम सप्ताह तक नहीं दिया गया जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।




ग्रामीण गिर्राज लोधी,राकेश लोधी  नारायण ओझा,महेंद्र केवट, बहादुर बबलू का कहना है कि कई परिवारों को चार से पांच महीने से राशन नहीं मिला है। रविवार को जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे और सेल्समैन ने देने से मना कर दिया तो लोगों ने विरोध स्वरूप मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत कर रास्ता खुलवाया गया।




मामले को लेकर रन्नौद के नायब तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव ने बताया कि राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है। फूड विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और समस्या के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.