दबंगता - तहसीलदार के आदेश को दबंग ने दिखाया ठेंगा, स्टे ऑडर निरस्त नहीं हुआ अवैध निर्माण शुरू,।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। दबंगों का दुस्साहस की न्यायालय अधिकारी का आदेश टंगा हवा में, ।।
पॉइंट नम्बर 2 -।। जिम्मेदार को चाहिए कि आदेश की अवहेलना करने वाले दबंग पर एफआईआर दर्ज कर अपना फैसला सुरक्षित रखे,।।
पॉइंट नम्बर 3 -।। सुनवाई से पहले दबंग ने खुद का सुनाया फैसला, काम शुरू कर साबित किया अपराध करने का आदि है,।।
पॉइंट नम्बर 4 -।। अब जिम्मेदार का क्या रुख होता है वह देखना दिलचस्व होगा,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के कोलारस अनुविभाग के कस्बा रन्नौद में स्थित एक विवादित प्रकरण सर्वे नम्बर 2115 पर जिला शिवपुरी कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार रन्नौद कल्याण सिंह जाटव ने आदेश पत्र क्रमांक बी 121 - 2025-26 को निकालते हुए आदेश जारी किया था कि कलेक्टर महोदय को दिए गए शिकायत आवेदन के तहत तहसीलदार रन्नौद ने अवध बोहरे व गोलू बोहरे के निर्माण पर आगामी आदेश तक उक्त विवादित सर्वे नम्बर 2115 पर निर्माण कार्य की पटवारी व थाना प्रभारी रन्नौद को लिखित आदेश देकर कर रोक लगाए जाने के आदेश दिए थे जिस पर से पुलिस प्रशासन एवं राजस्व पटवारी ने मौके पर पहुंच कर काम रुकवाया था तथा उक्त निर्माण कार्य का लिखित पंचनामा बना कर संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया था जिसके बाद आदेश को ठेंगा दिखा कर काम शुरू कर सिद्ध कर दिया कि हमें कोई आदेश नहीं लगता है हमारा आदेश ही सर्व मान्य है,।।
अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त भूमि पर अवैध कब्जे धारी पर निर्माण कार्य पर रोक लगने के बाद भी काम शुरू कर दिया है जिससे कथित तौर पर अपराध सिद्ध होता है साथ ही देखना यह भी होगा कि आदेश खारिज होने से पहले दबंग अवध बोहरे एवं गोलू बोहरे द्वारा काम शुरू कराया गया है तो शासन के जिम्मेदार क्या मामले में एफआईआर दर्ज कराने में कामयाब साबित होते हैं या फिर शासन के ऐसे ही आदेश को ठेंगा दिखाते रहेंगे दबंग अवध बोहरे व गोलू बोहरे,।।
बॉक्स - मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अधिकारी दल जिसमें निर्माण बंद था , टीम के जाते ही आदेश को ठेंगा दिखा कर काम शुरू किया।।
इनका कहना है, कल्याण सिंह जाटव तहसीलदार रन्नौद, हमारे द्वारा विवादित सर्वे नम्बर 2115 पर निर्माण कार्य की रोक आगामी आदेश तक लगाई थी वह अभी खारिज नहीं हुई है, ऐसा कृत्य किया है जांच कर कार्यवाही करेंगे,।।
इनका कहना है, रवि रघुवंशी पटवारी रन्नौद राजस्व निरीक्षक) सर्वे नम्बर 2115 पर निर्माण कार्य पर लगे स्टे ऑडर खारिज नही हुआ है, में पता करता हु , की बिन परमिशन कैसे काम शुरू किया यह गलत है साथ ही आप लोग थाना प्रभारी को सूचित करे, स्टे ऑडर की अभी वर्तमान में यथास्थिति है,।।
कोई टिप्पणी नहीं