नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का खरेह, धंधेरा,रन्नौद, प्रथम आगमन पर किया जोशीला स्वागत,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद नगर में आज नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का आगमन हुआ जिसको लेकर युवाओं में भारी जोश देखने को मिला इसी क्रम खरेह में मोनू रघुवंशी के निवास पर स्वागत हुआ जिसके धंधेरा गांव कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं कोलारस विधान सभा के प्रबल दावेदार रघुराज सिंह धाकड़ के यहां शॉल माला पहना कर सम्मान किया गया साथ ही काफिला रन्नौद की ओर पहुंचा जहां कांग्रेस का लंबे समय से दामन थामे नाथूराम केवट व जय किशन मांझी के निज निवास पर स्वागत किया वही इसी क्रम में तय कार्यक्रम अनुसार शेख मोहल्ला में युवा नेता ताबिश काजी के निवास पर युवा टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया, रन्नौद शहर काजी ने नवागत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का शॉल माला पहना कर स्वागत कर बधाई दी गई,।।
जानकारी के अनुसार ,। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एकाएक हर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष चेंज कर दिए हैं , युवाओं को साधने एवं युवा वोट साधने जिला अध्यक्ष चेंज हुए हैं जिसमें मोहित अग्रवाल को शिवपुरी जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसके चलते युवाओं में भारी जोश दिखाई दे रहा है मोहित अग्रवाल का अध्यक्ष का दायित्व मिलने बाद रन्नौद नगर में प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया युवा नेता ताबिश काजी की टीम ने मोहित भैया जिंदाबाद मोहित अग्रवाल जी आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं वहीं ताबिश काजी के भी जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।।
इस मौके पर, मोहित अग्रवाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस , रन्नौद शहर काजी मोहम्मद जाकिर साहब, साजिद विद्यार्थी, मोहम्मद तबीब फारुकी , रघुराज धाकड़, जय किशन मांझी, मोनू रघुवंशी, बलभद्र धाकड़,अशोक शर्मा गुरु जी, मुख्तार अहमद फारुकी,ताबिश काजी,इजहार सिद्दीकी,आरिफ अली मुन्ना, सदमान काजी, हन्नान फारुकी, अब्दुल मुत्तालिब, फेद काजी,सज्जाद अली,आजम फारुकी, अकिल शिवानी, आदि युवा मोहित अग्रवाल के स्वागत सम्मान में मौजूद रहे,।।



कोई टिप्पणी नहीं