pub-7443694812611045 आए दिन गोवंश हो रहे हादसे का शिकार - जिम्मेदार मोन ।। - Agnichakra

आए दिन गोवंश हो रहे हादसे का शिकार - जिम्मेदार मोन ।।

 



पॉइंट नम्बर 1 -।। हर रोज गोवंश,की दुर्दशा को देखते हुए , प्रशासन अलर्ट मूड में,।।


पॉइंट नम्बर 2 -।। सोमवार को तमाम जिम्मेदारों की कोलारस एसडीएम ने बुलाई बैठक,।।


पॉइंट नम्बर 3 -।। गो शाला एवं गो पलको को मिल सकते हैं सख्त निर्देश,।।



पॉइंट नम्बर 4 -।। जिसके बाद देखना दिलचस्व होगा कि, गोवंश पर हादसे पर अंकुश लगेगा या नहीं,।।



फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद नगर में इन दिनों आवारा मवेशियों का रोड पर जमावड़ा लगा हुआ है गोवंश हर रोज रोड के बीचों बीच रोड पर हादसे को न्योता दे रहे हैं सरकार मंच से बड़े बड़े दावे गोवंश के प्रति करते हैं लेकिन सरकार के अधीनस्थ है कि गोवंश की सुध लेने को तैयार नहीं आलम यह कि गोवंश रोड पर हर रोज हादसे का शिकार हो रही है ओर रोड से निकलने वाले को घायल भी कर रहे हैं समय रहते इन आवारा मवेशियों का इंतजाम न होने की स्थिति में लोगों मरना तय है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री दर्ज करे बैठे हैं,।।




जानकारी के मुताबिक, हम आप पाठकों को बता दे कि इन दिनों रन्नौद पचावली मार्ग पर हद से ज्यादा आवारा गोवंश सड़कों पर मंडरा रहे हैं जिससे गोवंश तो अकाल काल में समा रहे साथ ही इंसान भी हादसे का जमकर शिकार हो रहा है हर रोज गोवंश की दुर्दशा समाचार प्रकाश में आ रहे जिम्मेदारों को जगाने के लिए लगातार गो सेवकों की टीम भी ध्यान आकर्षित कराती है लेकिन जिम्मेदारों के कान में जुन्ह तक नहीं रेंग रही है आलम यह कि हर रोज हादसे हो रहे हैं कभी हादसे में किसी व्यक्ति विशेष की गोवंश से सड़क हादसे का शिकार होकर दम तोड़ रहे है तो कभी गोवंश दम तोड़ देते हैं सड़क हादसे में चंद रोज पूर्व ही बदरवास में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए करीब 15 से अधिक गोवंश को टक्कर मारी थी जिनमें से 13 गायों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी,।।



यहां बताना अतिशयोक्ति होगा कि बारिश का दौर जारी है आवारा मवेशी खेतों में चर के रोड पर आ जाते हैं जिससे रोड भी पूरी तरह खस्ता हाल में तब्दील हो जाती है इसी बीच जब कोई वाहन चालक अपना वाहन तेज चला कर ला रहा होता है तब रोड पर गंदगी के कारण वाहन असंतुलित हो होकर हादसे का शिकार हो जाता है,।।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.