pub-7443694812611045 पानी का मौसम खुलते ही रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध खनन का काला खेल बदस्तूर जारी,।। - Agnichakra

पानी का मौसम खुलते ही रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध खनन का काला खेल बदस्तूर जारी,।।

 



बॉक्स नम्बर 1 -।। रिजर्व फॉरेस्ट की, डॉक्सल,कोलू घाट,चौखट, भड़ौंडा में दिन के उजाले में खदानों का सीना छलनी कर प्रति दिन लाखों का अवैध फ़ारसी,लेंटर आदि का जमकर हो रहा है परिवहन,।।



पॉइंट नम्बर 1 -।। वन महकमे की महीने भर की साठ गांठ होने के संकेत, तभी दिन के उजाले में अवैध खनन का कार्य संभव है,।।


पॉइंट नम्बर 2 -।। मौत को दावत देकर करते हैं अवैध फ़ारसी व पत्थर का काला कारोबार,।।




फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के पिछोर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सब रेंज राजपुर में पिछले लंबे समय से खदाने बंद पड़ी थी अब इन दिनों बरसात का पानी खुलते ही अवैध खनन माफिया अपनी अपनी मशीनरी लेकर खदान का सीना छलनी करने माफिया मैदान में उतर चुके हैं इन्हें शासन प्रशासन का रत्ती बराबर भी भय नहीं है,।।



पाठकों को बता दे कि पिछोर परिक्षेत्र के पूर्व रेंजर अनुराग तिवारी व डीएफओ सुधांशु यादव की संयुक्त टीम ने मीडिया की ख़बर पर हरकत में आकर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर माफियाओं के हौसले ध्वस्त किए थे बारिश शुरू होते ही खदानों में जमकर पानी भर गया था जिससे माफिया के अरमानों पर भी पानी फिर गया था लेकिन बारिश खुलते ही खदान के माफिया गैंग के लोग सक्रिय हुए और रिजर्व फॉरेस्ट की खदान में पंप लगा कर पानी खाली किया ओर अनाधुन तरीके से अवैध खनन का खेल शुरू कर दिया, ।।



पाठकों को यह भी बता दे कि यह काले कारोबार की ख़बर जिम्मेदार वन महकमे को होगी लेकिन कार्यवाही न करना बड़ा ही सवाल पैदा होता है अब गोर करने वाली बात यह होगी कि दिन के उजाले में बेजा अवैध खनन कर पत्थर ,फारसी,आदि निकाल कर जमकर परिवहन करने में जुटे हैं माफिया गैंग के लोग ।।


यहां बताना जरूरी होगा कि जिम्मेदारों के दिल में खौफ पैदा करने राजपुर की खदानों में माफिया खनन करते समय खुद ही वीडियो बना कर सोशल साइड पर वायरल कर रहे हैं जिसके बाद भी जिम्मेदार वन महकमा गहरी नींद में है साथ ही वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वन महकमे के पिछोर के अधिकारी पर सवाल दर सवाल खड़े हो रहे हैं,।।



ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को अवैध खननकर्ताओं की पल पल की ख़बर न हो उसके बाबजूद आलम यह कि जिम्मेदार के नाक के नीचे सब काम बेखौफ होकर जारी है,।।



पाठकों को ज्ञात करा दे कि हर दिन रिजर्व फॉरेस्ट से लाखों का अवैध खनन किया जा रहा है जिसके चलते शासन के राजस्व को जमकर हानि पहुंच रही है ओर माफिया की चांदी कट रही है अब देखना यह होगा कि माफिया की कब तक चांदी कटती रहेगी या कोई ठोस कार्यवाही होगी जिससे शासन के खाते में राजस्व जमा हो सके,।।


बॉक्स -।। जिम्मेदार डीएफओ सुधांशु यादव व पिछोर परिक्षेत्र के रेंजर ऋषभ बिसरिया को अनेक बार कॉल लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला , इससे यही प्रतीत होता है की रक्षक ही भक्षक बने बैठे हैं फिर किससे उम्मीद की जाय हालांकि देखना यह होगा कि समाचार प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदारों का बड़ी कार्यवाही के प्रति रुझान होगा या नहीं देखना दिलचस्व होगा,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.