pub-7443694812611045 305 ग्रामीणों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवाईयां,।। शिविर मै 22 लोगो ने किया रक्त दान।। - Agnichakra

305 ग्रामीणों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवाईयां,।। शिविर मै 22 लोगो ने किया रक्त दान।।

 


रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एंव रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। डॉक्टर अक्षय शर्मा मेडिकल आफिसर ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर के निर्देश पर किया गया है शिविर में कुल 305 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।।



शिविर में मेडिसिन रोग 115  लोगों, श्वास एंव क्षय रोग 42 मरीज, दंत रोग 11 मरीज, स्त्री ए़व प्रसूति रोग 33मरीज, शिशु रोग 38 मरीज,शुगर और बीपी जांच, साथ ही 31 लोगो की  अनीमिया की जांच की गई। जाँच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्वास्थ्य परीक्षण के समय सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, फोड़े-फुंसी, दाद-खाज, खुजली, कमजोरी, चक्कर आना, और पेट दर्द के लक्षण पाए गए। मरीजों में दवाईयों का वितरण किया गया, और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई।।




विधायक ने किया रक्त दान - रन्नौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं रक्त दान शिविर में आज क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया विधायक ने बताया कि 17 तारीख से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत पूरे जिले भर में स्वस्थ से संबंधित अनेक  कार्यक्रम और निशुल्क के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेंगे और आज रन्नौद में शिविर के दौरान 22 लोगो ने रक्तदान किया है।।।





इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह गुर्जर,पूर्व जिलापंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी मंडल अध्यक्ष सिंधिया निष्विट विपिन शर्मा,भाजपा नेता नरेंद्र सिंह सिकरवार, जमुना कुशवाहा, श्याम कुशवाह,राजकुमार रजक,नारायण कुशवाह।।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.