सिंध नदी से अवैध काली बजरी का परिवहन करके ला रहे, टैक्टर ट्राली को माइनिंग अधिकारी सोनू श्रीनिवास ने पकड़ा।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। रन्नौद थाने में सुपुर्दगी में जप्त कर रखा गया टैक्टर ट्राली,।।
पॉइंट नम्बर 2 -।। कार्यवाही के दौरान मोबाइल बंद करने की लगी बेकार आदत,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के पचावली सिंध नदी व अन्य जगह से नदियों का सीना छलनी कर अवैध बजरी निकाल रह रहे बजरी माफिया, क्षेत्र के निरीक्षण के लिए निकले माइनिंग अधिकारी सोनू श्रीनिवास को रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई गांव में एक बजरी से भरा टैक्टर ट्राली दिखाई दिया उक्त टैक्टर चालक को रोक कर बजरी से संबंधित कागजात मांगे तो चालक न बता सका जिस पर से माइनिंग अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए टैक्टर ट्राली को जप्त कर रन्नौद थाना परिसर में सुपुर्दगी के लिए रख दिया गया है,।।
जानकारी के अनुसार - सिंध नदी से आए दिन अवैध बजरी खनन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी इसी क्रम में माइनिंग अधिकारी सोनू श्रीनिवास क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले जहां सजाई गांव में एक फॉर्मट्रक टैक्टर ट्राली दिखाई दिया जिसको रोक कर देखा तो सिंध नदी की बजरी दिखाई दी टैक्टर चालक से पूछताछ की तो टैक्टर चालक ने बजरी से संबंधित कागजात न बता सका साथ ही चालक ने अपना नाम बैजनाथ सिंह कुशवाह टैक्टर चालक ने बाद में बताया कि राम कृष्ण यादव डंगोरा गांव निवासी का टैक्टर है जिसके बाद टैक्टर ट्राली को जप्त कर रन्नौद पुलिस को सुपुर्दगी में दिया अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र जिले में भेजेंगे सोनू श्रीनिवास माइनिंग अधिकारी,।।
बता दे कि माइनिंग अधिकारी से बात की तो बोले वाइट क्या होती है एक टैक्टर ट्राली पकड़ा है छाप दो आपके जो छापना हो,,।।


कोई टिप्पणी नहीं