आरोप नशे में धुत्त था ड्राइवर । रन्नौद से सटे पहाड़ाखुर्द में स्कूली वैन के साथ हादसा - बच्चे बाल - बाल बचे।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पहाड़ाखुर्द गांव में स्कूली वैन हादसे का शिकार हो गई गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई वरना संभाले नहीं संभलती घटना,।।
बता दे कि रन्नौद नगर से जीएम जी प्राइवेट स्कूल के 5 से 6 बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद वैन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी हो गया हादसा,।।
प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि ड्राइवर ने वैन को पहले सड़क के नीचे उतारा और कुछ दूरी आगे जाने के बाद वाहन खाई में गिर गया। रफ्तार कम होने के कारण बच्चे सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई।।
ग्रामीणों ने तुरंत वाहन से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने क्षतिग्रस्त वैन को भी बाहर खींचा हादसे के बाद ड्राइवर ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया ग्रामीणों का आरोप है कि वैन का ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ।।

कोई टिप्पणी नहीं