pub-7443694812611045 शासकीय महाविद्यालय रन्नोद में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत - कार्यक्रम आयोजित ।। - Agnichakra

शासकीय महाविद्यालय रन्नोद में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत - कार्यक्रम आयोजित ।।

 




रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 1 गिल्टोरा में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा जैविक खेती के संबंध में किसानों के साथ चर्चा की गई ।


उन्हें रासायनिक खादों के उपयोग से प्रकृति एवं मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों से परिचित कराया गया वर्तमान में किसानों को खेती करने में क्या-क्या समस्याएं आती हैं उनके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। 


महाविद्यालय की प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कीर्ति सिंह कुशवाह द्वारा जैविक खेती के उपयोगिता के बारे में बताया गया इसकी वर्तमान में क्या प्रासंगिता है इस पर भी प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.