pub-7443694812611045 नवदुर्गा मोहत्सव पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,।। - Agnichakra

नवदुर्गा मोहत्सव पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,।।

 





रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के नगर रन्नौद में आज रविवार शाम 6 बजे थाना परिसर रन्नौद में नवदुर्गा मोहत्सव पर्व के चलते नगर के जिम्मेदार व दुर्गा पंडाल समिति के सदस्यों की शांति समिति की बैठक ली गई बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने समस्त नवदुर्गा झांकियों के बारे में चर्चा की गई कि कहा कहा नवदुर्गा मोहत्सव की झांकी लगेगी जिससे व्यवस्था की जाय,।।




जानकारी के मुताबिक - सोमवार से नगर में एकाएक नवदुर्गा मोहत्सव की झांकियां लगाई जाएगी इसी के चलते रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने झांकी समिति व नगर के जिम्मेदार नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद लोगों से चर्चा करी कि झांकियों के समय में कोई असमाजिक तत्व के व्यक्ति परेशान तो नहीं करते हैं समिति के लोग बोले कि ऐसा कोई हुड़दंगी उत्पाद नहीं मचाता है फिर भी कोई झांकियों में उत्पाद मचाएगा तो पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जावेगी बैठक में मौजूद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान,समाज सेवी कौशल शर्मा, डॉक्टर श्याम कुशवाह,अफजल शाह,गोलू कुशवाह, गोविंद बघेल, उमेश कुशवाह,गोलू शर्मा,फरहान काजी आदि समिति के लोग मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.