pub-7443694812611045 ऑपरेशन मुस्कान अपहृत बालिका को पुलिस ने ढूंढ लिया ,परिजन के आगे खुशी की लहर।। - Agnichakra

ऑपरेशन मुस्कान अपहृत बालिका को पुलिस ने ढूंढ लिया ,परिजन के आगे खुशी की लहर।।

 



रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के कोलारस अनुविभाग  अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना रन्नौद द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्र. 126/25 मे अपहृत नाबालिक बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।।




जानकारी के अनुसार दिनांक 21.07.2025 को फरियादिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खरैह ने अपनी लडकी उम्र 13 साल 05 माह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी अवेदिका की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अप.क्र. 126/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।






पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान की टीम द्वारा अथक प्रयास किये गये थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिका की पतारसी के दौरान दिनांक 21.09.2025 को नाबालिक बालिका उम्र 13 साल 05 माह को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया।

सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान सउनि दशरथ सिंह राजपूत, प्र. आर. 934 जगेश सिंह सिकरवार, प्र आर 733 प्रदीप गुर्जर आर. 886 सिद्धनाथ, आर 966 अवधेश, म.आर 457 कृष्णा पाल की सराहयनीय भूमिका रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.