pub-7443694812611045 पांच हजार की रिश्वत लेते - वन रक्षक पकड़ा, लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,।। - Agnichakra

पांच हजार की रिश्वत लेते - वन रक्षक पकड़ा, लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,।।

 



पॉइंट नम्बर 1 -।। लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही से यह प्रतीत होता है कि सब रेंज राजापुर में इन दिनों रिजर्व फॉरेस्ट में जमकर अवैध खनन दिन के उजाले में कराया जा रहा है वन अमले द्वारा,।।



पॉइंट नम्बर 2 -।। वन महकमे के वरिष्ठ अधिकारी बोलते हैं कि कोई भी डिप्टी या वन रक्षक पैसे ले देकर माफियाओं से अवैध खनन नहीं कराया जा रहा है पोल खोल, ।।



पॉइंट नम्बर 3 -।। फिर पीड़ित बलवीर लोधी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करना क्या वह गलत है, अधिकारी माने या न माने जमीनी स्तर पर अवैध खनन व जंगल कटाई को वन महकमे के जिम्मेदारों द्वारा सफाया कराया जा रहा है,।।




पॉइंट नम्बर 4 -।। वरिष्ठ अधिकारियों की ढीले कार्यवाही का नतीजा है रिजर्व फॉरेस्ट में खनन माफिया सक्रिय है और बेखौफ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं,।।


फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राजापुर वन चौकी पर पदस्थ वन रक्षक ध्रुव सिंह तोमर को गुरुवार दोपहर के समय पांच हजार की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ा है यहां बताना जरूरी होगा कि पिछोर वन परिक्षेत्र के राजापुर रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध खनन बेजा हावी है वन महकमे के वरिष्ठ अधिकारी अवैध खनन पर लगाम लगाने काफी हद तक प्रयासरत है वहीं अपनी अपनी वीटों में वन रक्षक माफियाओं से सेटिंग कर अवैध खनन दिन के उजाले में करवा रहे हैं इसी का नतीजा हुआ कि वन रक्षक को अवैध फ़ारसी से भरे टैक्टर ट्राली को निकलने के एवज में घूस लेते पकड़े गए इससे यह प्रतीत होता है कि वन अमले की सहभागिता के चलते दिन के उजाले में माफिया रिजर्व फॉरेस्ट में खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं,।।





बता दे कि 13 सितंबर को बलवीर लोधी के टैक्टर चालक को पत्थर फारसी से भरा टैक्टर ट्राली पकड़ लिया था जिसको छोड़ने के एवज में वन रक्षक ध्रुव सिंह तोमर ने पांच हजार की डिमांड की गई थी टैक्टर मालिक बोला अभी नही है बाद में दे दूंगा जिसके बाद 18 सितम्बर को फिर टैक्टर अवैध फ़ारसी से भरा पकड़ा जिसमें मेरे द्वारा 2500 रुपए दिए गए इससे पूर्व मेरे द्वारा ग्वालियर लोकायुक्त में कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायती आवेदन दिया था जिसको लेकर उन्होंने तय राशि देने को कहा ओर एक टेप जिसके बाद आज गुरुवार दोपहर के समय पांच हजार रूपये दिए जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया,।।




बता दे कि टैक्टर चालक ने ग्वालियर पहुंच कर लोकायुक्त में अपनी पीड़ा दर्ज कराई जिसके चलते गुरुवार को टीम ने वन रक्षक को तय राशि देने के लिए भेजा जैसे ही वन रक्षक तोमर ने पांच हजार रुपए लिया पीछे से लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया जिसके बाद आरोपी वन रक्षक को गिरफ्तार कर मायापुर थाना पहुंचे जहां अग्रिम कार्यवाही की गई,।।




यहां बताना अतिशयोक्ति होगा कि राजापुर वन भूमि में इन दिनों दिन के उजाले में बेजा अवैध खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है,।।



सूत्रों के मुताबिक निचले स्तर का आमला लगातार अवैध खनन को अंजाम दिलवा रहा है तभी दिन के उजाले में माफिया के हौसले बुलंद हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के अरमानों पर जमकर पानी फेरा जा रहा है,आज की लोकायुक्त की कार्यवाही से प्रतीत होता है कि अवैध खनन बेजा हावी है।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.