pub-7443694812611045 दोस्ती की मिशाल - चार दोस्त बने मसीहा युवक को मौत के मुंह से निकाल लाए..।। - Agnichakra

दोस्ती की मिशाल - चार दोस्त बने मसीहा युवक को मौत के मुंह से निकाल लाए..।।

 





डोलग्यारस के जुलुस के बाद विसर्जित के समय बाद हादसा टला,।।


रन्नौद - शिवपुरी।। दोस्ती की मिशाल कायम कर चार दोस्त बने मसीहा जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सजाई गांव में डोल ग्यारस के जुलूस के दौरान नदी पर नहाने के दौरान 23 वर्षीय युवक नेपाल पाल पानी में डूबा गांव के चार युवकों ने नदी में कुंदकर युवक की बचाई जान युवाओं की बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए गांव के लोगों ने लिया फैसला,।।




जानकारी के मुताबिक - सजाई कस्बे में बड़े ही हर्ष उल्लास से डोल ग्यारस मनाई जा रही थी भक्त गढ़ आगे आगे नाचते झूमते गांव में जुलूस निकाला जिसके बाद सजाई गांव के एक दर्जन से अधिक लोग सजाई की नदी में विमान को जलविहार करने पहुंचे जहां मूर्तियों को जल का छिड़काव के बाद सभी युवक नदी में कूद नहाने लगे जिसमें एक युवक स्टॉक डेम से कूदा तो उसको पानी के तेज बहाव ने खींच लिया जिससे युवक को गोते लग गए तीन दुपकी के बाद युवक बाहर नहीं निकला फिर गांव के चार युवकों ने बिना देरी करे उक्त युवक को पानी से बमुश्किल बाहर निकाला जिसके बाद पीठ दवा कर पेट में से पानी बाहर निकाला जिसके बाद युवक खतरे की घंटी के बाहर है, गांव में चार युवकों की बहादुरी के चर्चे जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं,।।


आपको बता दे कि जिन चार बहादुर युवकों ने नेपाल पाल की जान बचाई है वह सभी नेपाल के जिगरी दोस्त हैं आज बकाई में जान बचा कर पुनीत कार्य किया है और दोस्ती की मिशाल कायम की गई है जो कि चर्चा के अहम विषय है


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.