pub-7443694812611045 हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर - रन्नौद में निकाला जूलुस, जगह जगह बटा लंगर,।। - Agnichakra

हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर - रन्नौद में निकाला जूलुस, जगह जगह बटा लंगर,।।

 




आपस में भाई चारा की दलील पेश करते हुए , शांति पूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित हुआ,।।



रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद नगर में शुक्रवार सुबह 9 बजे हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया आपको बता दे कि मोहम्मदी जुलूस हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान से जुलूस का आगाज शुरू हुआ जिसके बाद जैसे जैसे जुलुस आगे बढ़ा देश भक्ति गीत के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग आगे बढ़ते गए साथ में नवी का दामन नहीं छोड़ेंगे सरकार की आमद मरहबा की सदा गूंज उठी,।।




जानकारी मुताबिक - रन्नौद नगर में हर बर्ष की भांति इस बार भी मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश व वफात का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मोहम्मदी जुलुस हाजी वली व शेख हसन साहब के स्थान से शुरू हुआ जिसके बाद बस स्टैंड जुलूस पहुंचा जहां जुलूस रजा जमा मस्जिद पर सब लोग एक जुट हुए जुलूस पाल मोहल्ले से होता हुआ सात चबूतरा, बटवारा मोहल्ला, पठान मोहल्ला शेख मोहल्ला,सदर बाजार,से होता हुआ जुलूस चंदेरी मोहल्ला में जा पहुंचा जिसके बाद बस स्टैंड थाना रोड से रजा जमा पर मोहम्मदी जुलूस का समापन हुआ पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही जगह जगह जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय का स्वागत किया गया,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.