खबर का असर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद में अलग अलग तारीख में बैठेगी नर्स - आदेश जारी।
प्रसूति की डिलेवरी कराने नहीं थी कोई भी महिला नर्स - ख़बर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार नींद से जागे और ड्यूटी लगाई गई।।
फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद में महिला नर्स न होने से डिलेवरी कराने आई गर्भवती महिलाओं व परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था शनिवार देर रात्रि कुशवाह समाज से एक महिला को परिजन तेज दर्द के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाए थे जिन्हें यह कह कर जाने को कहा गया था कि कोई प्रसूति की डिलेवरी महिला नर्स नहीं है जिसको लेकर मीडिया ने अपने अंक में ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था जिसके बाद महज 12 घंटे में अलग अलग दिनांक में नर्सों की ड्यूटी रन्नौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई है,।।
जानकारी के मुताबिक - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद में इन दिनों महिला नर्स स्टाप न होने से प्रसूति व उनके परिजनों को इधर उधर परेशान होना पड़ रहा था शनिवार देर रात्रि एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल लाया गया था लेकिन नर्स न होने के कारण उन्हें परेशान होकर अन्य जगह जाना पड़ा बता दे कि पिछले 18 महीने से सीनियर महिला नर्स की जगह खाली पड़ी है जूनियर नर्स कंचन मोरले को 24 घंटे ड्यूटी करना पड़ रही थी दीपावली पर्व के चलते छुट्टी मंजूर होने के बाद महिला नर्स कंचन मोरले छुट्टी गई तो व्यवस्था बेल्टीनेटर पर आ गई जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा खास कर जच्चा बच्चा को ज्यादा परेशान होना पड़ा जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते प्रसूति महिलाओं को जान जोखिम में डाल कर अन्य जगह डिलेवरी कराने जाना पड़ रहा था जो कि अब महिला नर्स की ड्यूटी लगा दी गई है जिसके बाद गर्भवती महिला के परिजनों ने मीडिया टीम का आभार व्यक्त किया है।।



कोई टिप्पणी नहीं