हाइटेंशन लाइट की चपेट में आने से, 25 वर्षीय मनीष लोधी की मौत, ।।
पॉइंट नम्बर 1 -।।मोबाइल जगत के दुकानदारों में शोक का माहौल,।
पॉइंट नम्बर 2 -।। मृतक अपने पीछे एक साल का बालक को रोता छोड़ गया ,।।
बॉक्स -।। मनीष लोधी रन्नौद में मोबाइल की दुकान का संचालन करता था,जो कि अब इस दुनिया को अलविदा कह गया,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में निशा पेट्रोल पंप के समीप 25 वर्षीय युवक मनीष लोधी हाइटेंशन की लाइट में चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया घर में चीख पुकार आने पर परिजन व पड़ोसी भागे भागे रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया शिवपुरी पहुंचते ही उपचार शुरू होने से पूर्व युवक ने अंतिम सांस ली जिससे उक्त जवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई है,।।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद के माडा गणेशखेड़ा निवासी मनीष लोधी पुत्र शिवदयाल लोधी उम्र 25 साल दीपावली की तैयारी को लेकर रन्नौद में स्थित अपने मकान का काम कर रहा था छत के ऊपर जैसे ही मनीष पहुंचा 11 केवी की हाइटेंशन लाइन की गिरफ्त में आ गया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी होकर गिर गया परिजन रन्नौद से जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे जहां मनीष ने दम तोड़ दिया, मनीष की मौत से मोबाइल जगत के दुकानदारों में गहरा सदमा पहुंचा है मृतक मनीष बड़ा ही मिलनसार व्यक्ति था जवान मौत से परिजनों में भी ग़म का माहौल व्याप्त है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है,।।

कोई टिप्पणी नहीं