pub-7443694812611045 विद्युत विभाग ने रन्नौद में लगाया कैंप किसानों को मिली राहत, वरदान साबित होगी राज्य शासन की यह स्कीम।। - Agnichakra

विद्युत विभाग ने रन्नौद में लगाया कैंप किसानों को मिली राहत, वरदान साबित होगी राज्य शासन की यह स्कीम।।

 




बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत 100 फीसदी माफ होगा सरचार्ज : डीई



सहायक प्रबंधक राजीव रंजन तिवारी बोले, शासन की स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठाए, 




रन्नौद - शिवपुरी ।। मध्यप्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए समाधान योजना की शुरुआत की है यह योजना उन लोगों के लिए है जिनका तीन महीने से अधिक समय से बिजली बिल बकाया है इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में माफी प्रदान की जाएगी उक्त जानकारी के लिए विद्युत विभाग के द्वारा लगाया गया कैंप , आयोजन में यह जानकारी विद्युत विभाग के प्रबंधक के विश्व भूषण उपाध्याय ने बताई है।




बता दे कि उक्त शासन की योजना का उपभोक्ताओं को फायदा देने के लिए यह योजना चलाई गई है समाधान योजना के शुरुआत में लोगों को संबोधित करते उपभोक्ताओं के लिए राहत का द्वार खोलती है जो विभिन्न कारणों से समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाते हैं।  




इस योजना का लाभ जरूर ले ओर समाधान योजना को सफल बनाए कैंप में आए किसान राकेश रघुवंशी ने बताया कि मेरा 1लाख 60 हजार रूपये बिल था जिसमें 86 हजार रुपए की मुझे छूट मिल गई है बाकी का पैसा मुझे जमा करना है मैं इसे योजना से काफी संतुष्ट हूं ।



विद्युत वितरण के सहायक प्रबंधक राजीव रंजन तिवारी ने बताया है कि अधिक बिल होने के कारण हम लोग किसानों की डीपी और कनेक्शन काटते थे अब वह सब नहीं होगा इस योजना के तहत डिफाल्टर किसान भी अपना बिल जमा कर समाधान योजना का भरपूर लाभ ले कैंप में पधारे क्षेत्रीय किसान एवं घरेलू उपभोक्ता आदि लोग मौजूद रहे,शासन की महत्वकांक्षी योजना प्राप्त करने वाले किसानों व उपभोक्ताओं ने आभार व्यक्त किया है शासन का।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.